आज के "तोसे नैना मिलाई के" एपिसोड में आपको एक बड़ा और नया खुलासा देखने को मिलेगा।
हंसिनी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है, और एक शर्त है कि राजीव उसे सिंदूर लगाएगा। लेकिन राजीव ऐसा नहीं करता, तब कुहू उसे मजबूर करती है। दूसरी तरफ, राजीव के भाई सीसीटीवी फुटेज की जांच कराने में कामयाब हो जाते हैं। असल में हुआ यह था कि जब राजीव फ्रेम में थे, तब शूटर ने गोली नहीं चलाई। उन्होंने तब गोली चलाई जब कुहू फ्रेम में आई। इसका मतलब शूटर जानबूझकर कुहू को निशाना बना रहे थे। कुहू कमरे में आती है और यह सब सुन लेती है। #तोसेनैनामिलाईके #ToseNainaaMilaaikenewshow #manoranjannews #dangaltv #entertainment #tvshowepisode #dangaltvchannel #dangaltvserial #episode390 #tosenainaamilaaike #rajveer #kuhu #manoranjannews #fullepisode